Saturday, December 19, 2009

उफ यह मुफ्त की सलाह…

क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा दी जाने वाली चीज क्या है... सलाह । जी हां, यह सच है। क्योंकि अगर आप अपने आसपास नजर दौड़ाएं तो आपको ऐसे बहुत से लोग मिल जाएंगे जो आपको बिन मांगे ही ढेरों सलाह दे डालेंगे। जैसे कि आप क्या पढ़े, कहां जाएं, क्या करें, क्या न करें। यहां तक कि लोग यह सलाह देने से भी नहीं चूकते कि आप क्या खाएं और क्या पहनें। अगर आप देखें तो यह आप का निजी मामला है कि आप क्या खाएं और क्या पहनें, लेकिन सलाह देने वाले तो आदत से मजबूर हैं ना।
अब अगर मैं आपसे अगला सवाल करूं कि सबसे कम ली जाने वाली चीज? तो आपका जवाब क्या होगा। इसका भी जवाब सलाह ही है। दरअसल लोग बिन पूछे ढेरों सलाह दे डालते हैं। लेकिन अंतिम निर्णय तो आपका ही होता है। लेकिन शायह ऐसे लोग यह नहीं जानते कि कई बार वह अपनी बिन मांगी सलाह देकर लोगों को कन्फ्यूजन और दबाव में डाल देते हैं। कई बार ऐसे लोग दूसरों के लिए परेशानी भी खड़ी कर देते हैं। ऐसे मुफ्त की सलाह देने वाले अगर किसी पैरेंट्स को बच्चों के पालन-पोषण और करियर के संबंध में सलाह दे डालें तो बच्चे के लिए परेशानी, पति या प्रेमी को सलाह मिली तो प्रेमिका और पत्नी की परेशानी बढ़ जाती है। तो ऐसे मुफ्त के सलाह देने वालों को मेरी भी सलाह है कि प्लीज दूसरों को सलाह देने के बजाए आप खुद पर ध्यान दें और अपनी कीमती सलाह को मुफ्त में बांटने की बजाए मांगने पर ही दें। इस तरह आपकी सलाह की कीमत भी बढ़ जाएगी और दूसरे भी परेशानी से बच जाएंगे। हालांकि मेरी यह मुफ्त की सलाह पता नहीं ली जाएगी या नहीं..

5 comments:

  1. free me mili salah jyadater hamare liye musibat hi khadi ker deta hai. mai apki is baat se poori tarah sahmat hoon.
    lekin jisne apko blog banane ki salah di usse mera shukriya kahana na bhuliyega.

    ReplyDelete
  2. Very good.Go ahead .Write more and more.Thanks.

    Om Prakash Singh,Sultanpur

    ReplyDelete