Thursday, December 31, 2009

आने वाला पल जाने वाला है...






आने वाला पल जाने वाला है.. हो सके तो इसमे जिंदगी बिता दो, पल ये भी जाने वाला है...

2009 के बीतने में अब कुछ घंटे, कुछ ही क्षण शेष रह गए हैं। हर साल की तरह आने वाला साल भी अपने साथ ढेर सारी खुशियां और गम लेकर आएगा। हर कोई जानता है कि जिंदगी कभी खुशी कभी गम का ही नाम है। फिर भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपने दुखों के आगे अपनी छोटी-छोटी खुशियों को नजर अंदाज कर देते हैं।

जिंदगी एक ही बार मिलती है, फिर लोग क्यों नहीं इसे हंसते-हंसते बिताते। जाने क्यों लोग यह बात समझना नहीं चाहते कि यही छोटी-छोटी खुशियां जिंदगी को आसान बना देती हैं। यही पल तो हमें संघर्ष करने की प्रेरणा देते हैं। यह सोचने की बजाए कि हमें क्या नहीं मिला है, यह सोचना बेहतर हो कि हमारे पास क्या है, और यही वह पल होगा जो आपको ढेर सारी खुशी दे जाएगा। हर नए साल पर लोग कोई ना कोई संकल्प जरूर लेते हैं, लेकिन साल बीतने का समय आ जाता है और वह अपने पिछले संकल्प को बिना पूरा किए नए संकल्प ले डालते हैं।

बेहतर हो कि आप इस साल नए संकल्प लेने के बजाए 2009 के अपने कुछ खूबसूरत खुशियों भरे  पल  को याद कर एक बार फिर खुश हों। ...और इस साल की शुरुआत छोटी-छोटी खुशियों भरे पल के साथ करें।

नव वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं के साथ....  


Saturday, December 19, 2009

उफ यह मुफ्त की सलाह…

क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा दी जाने वाली चीज क्या है... सलाह । जी हां, यह सच है। क्योंकि अगर आप अपने आसपास नजर दौड़ाएं तो आपको ऐसे बहुत से लोग मिल जाएंगे जो आपको बिन मांगे ही ढेरों सलाह दे डालेंगे। जैसे कि आप क्या पढ़े, कहां जाएं, क्या करें, क्या न करें। यहां तक कि लोग यह सलाह देने से भी नहीं चूकते कि आप क्या खाएं और क्या पहनें। अगर आप देखें तो यह आप का निजी मामला है कि आप क्या खाएं और क्या पहनें, लेकिन सलाह देने वाले तो आदत से मजबूर हैं ना।
अब अगर मैं आपसे अगला सवाल करूं कि सबसे कम ली जाने वाली चीज? तो आपका जवाब क्या होगा। इसका भी जवाब सलाह ही है। दरअसल लोग बिन पूछे ढेरों सलाह दे डालते हैं। लेकिन अंतिम निर्णय तो आपका ही होता है। लेकिन शायह ऐसे लोग यह नहीं जानते कि कई बार वह अपनी बिन मांगी सलाह देकर लोगों को कन्फ्यूजन और दबाव में डाल देते हैं। कई बार ऐसे लोग दूसरों के लिए परेशानी भी खड़ी कर देते हैं। ऐसे मुफ्त की सलाह देने वाले अगर किसी पैरेंट्स को बच्चों के पालन-पोषण और करियर के संबंध में सलाह दे डालें तो बच्चे के लिए परेशानी, पति या प्रेमी को सलाह मिली तो प्रेमिका और पत्नी की परेशानी बढ़ जाती है। तो ऐसे मुफ्त के सलाह देने वालों को मेरी भी सलाह है कि प्लीज दूसरों को सलाह देने के बजाए आप खुद पर ध्यान दें और अपनी कीमती सलाह को मुफ्त में बांटने की बजाए मांगने पर ही दें। इस तरह आपकी सलाह की कीमत भी बढ़ जाएगी और दूसरे भी परेशानी से बच जाएंगे। हालांकि मेरी यह मुफ्त की सलाह पता नहीं ली जाएगी या नहीं..

Friday, December 18, 2009

नमस्कार


ब्लॉग की दुनिया के इस सफ़र में आज से मैं भी आपकी हमसफ़र बनाने जा रही हूँ. अब तक मैं लोगों के विचारों को पढ़ती आ रही हूँ. मेरे मन में भी ढेरो विचार उमड़ते घुमड़ते रहते हैं लेकिन अब तक उन्हें व्यक्त नहीं कर सकी. अब इस नयी पहल के साथ मैं भी अपने विचार अपनी भावनाएं आपके साथ बाटूंगी.
धन्यवाद.